
डॉक्टर कहती है, बड़ी संख्या में देखा गया है की गर्भवती माओंको covid के संक्रमण के बाद हल्का सा flu जैसा लक्षण दिखाई देते है। क्योकि गर्भावस्था में आपका स्वास्थ्य अच्छा रखने केलिए डॉक्टर्स माताओंको iron , multivitamins ,calcium , protein की पाउडर देते है, , आपको hydrated रहने लिए बोलते है , आपका diet balanced होता है। तो इन चीज़ो के बाद रोगप्रतिरोध शक्ति अच्छी हो जाती है। इसीलिए इस संक्रमण का प्रभाव बोहोत हल्का होता है।
डॉक्टर बताती है की , परिक्षण में ये पता चला है, जब माँ संक्रमित हो जाती है तब उसके Amniotic तरल में , cord blood में, योनि मार्ग के स्त्राव में और दूध में भी ये वायरस का निशाना नहीं मिला है , और जब माँ कि सोनोग्राफी करते है तो Doppler's studies में कोई असामान्यता नहीं पाई गयी। इसीलिए Covid से संक्रमित माताओ को जल्दी डिलीवरी करने की या abortion करने की सलाह नहीं देते। तो उनमे सिर्फ संक्रमण के १४दा दिन के बाद Doppler's sonography करने की सलाह देते है। पर जिन मताओंको साँस लेने में काफी दिख्खत है उनका pneumonia फ़ैल गया है , तो उन केसेस में डॉक्टर आपको जल्दी डिलीवरी करने की सलाह देते है।
अंत डॉक्टर यही केहेती की covid इन्फेक्शन के समय पूर्व डिलीवरी यनेकी premature delivery करने का कोई खतरा नहीं रहता। ये सारी जानकारी केलिए डॉ Supriya Puranik के साथ जुड़े रहिये, "Don't Panic-Protect" "घबराइए नहीं , सुरक्षित रहिए " ये देखते रहिये ।
अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखे |
Appointments या किसी भी query के लिए आप हमें कांटेक्ट करे:
drsupriya.social@gmail.com
+917504329999
+917502519999
Visit our website:
हम आपके सरे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे |
हम इस, डॉ सुप्रिया पुराणिक, चैनल के जरिये बहुत सारी female health, IVF, Infertility related जानकारी आपके लिए ला रहे है |तो अपडेटेड रहने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे, like कीजिये और शेयर कीजिये. धन्यवाद!
0 Comments